मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र की एक पंचायत में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में तमंचे लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से खलबली मच गई है।
प्राप्त जानकार के मुताबिक जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुढ़ाना थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी में दो पक्षों में विवाद हो गया था। देखते ही देखते दबंग ने तमंचा निकाल लिया।
तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक तंमचा लहराने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई लेकिन मामूली बात को लेकर हथियार निकाल लेना आम लोगों में खौफ पैदा कर रहा है।