मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने गैर जनपद तबादला होने पर चरथावल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह को रिलीव कर दिया है और उनके स्थान पर पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को चरथावल थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है।

इसके अलावा एसएसपी ने कई चौकी प्रभारियों समेत दर्जनों दरोगाओं के भी तबादले किये है। एसएसपी ने एसआई सचिन शर्मा को एसएसआई शहर कोतवाली, एसएसआई राकेश शर्मा को थाना बुढाना, योगेन्द्र सिंह को सिविल लाइन, नवीन यादव को जानसठ, अशोक कुमार को रामराज, सुनील शर्मा को बुढाना, जयप्रकाश को फुगाना, केपी सिंह प्रसाद को मीरांपुर, सुभाष सिंह को जानसठ, विनोद तेवतिया को भोपा, विक्रम भाटी को भौराकलां, यूनुस खान को खतौली, अनिल कुमार को मीरापुर, हरिराज सिंह को ककरौली, शैलेन्द्र सिंह को सिखेडा, इंतजार अहमद को नई मंडी, राजकुमार को छपार, शिवदत्त को नई मंडी, नीरज गौतम को थाना नई मंडी भेजा गया है। इसके अलावा एसआई तपन जयंत को प्रभारी चौकी लालूखेडी थाना तितावी, रविन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी बीआईटी थाना मीरांपुर, अनिल कुमार को बुढ़ाना, ब्रह्मजीत सिंह को मीरांपुर, जोगेन्द्रपाल सिंह को प्रभारी चौकी रामलीला टिल्ला, ललित कुमार को प्रभारी चौकी शामली बस स्टैंड, संजय कुमार को थाना बुढाना, विनोद राघव को मीरांपुर, योगेन्द्र कुमार को खतौली, रोहताश सिंह को ककरौली, सुरेन्द्र सिंह को खतौली, संजय त्यागी को प्रभारी चौकी उमरपुर थाना बुढाना, अनिल राजपूत को शहर कोतवाली, अनित यादव को थाना मीरापुर, प्रदीप नादर को थाना रामराज, वीरेन्द्र कुमार को प्रभारी चौकी कुटबा थाना शाहपुर, अजीत शर्मा को प्रभारी चौकी गांधी कालोनी, प्रमोद कुमार को प्रभारी चौकी कस्बा शाहपुर, शिव कुमार शर्मा को प्रभारी चौकी रामपुर तिराहा, आशुतोष सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा चरथावल, संजीव कुमार को प्रभारी चौकी जसोई थाना तितावी, योगेश तेवतिया को प्रभारी चौकी राठी पब्लिक स्कूल थाना मंसूरपुर बनाया है।
</a