मुजफ्फरनगर। थाना रतनपुरी पुलिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व गांव कैलाशनगर में हुई महिला के हत्या के मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के अनुसार मृतका के बेटे के आरोपी की बहन के साथ संबंधों के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।
आज दोपहर पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 29 जून को थाना क्षेत्र रतनपुरी के कैलाशनगर में अज्ञात द्वारा उर्मिला पत्नी स्व सतपाल निवासी कैलाशनगर थाना रतनपुरी, मजुफ्फरनगर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी।
इस मामले का खुलासा करते हुए थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अभियुक्त अमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिहं निवासी ग्राम कैलाशनगर थाना रतनपुरी को मण्डावली बांगर से गोयला जाने वाले रास्ते पर बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया गन्ना काटने वाला लोहे का कटर भी बरामद किया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अमित ने बताया कि मृतका उर्मिला का पुत्र संदीप तथा अमित की बहन आपस में बात करते थे, तथा पूर्व में संदीप व अमित का पैसे के लेन देन को लेकर विवाद भी हुआ था। अमित संदीप को मारने के लिये संदीप के घऱ गया था, परन्तु संदीप घर नही मिला। संदीप की मां से पूछताछ के दौरान अमित की कहासुनी हुई, जिसके चलते अमित ने संदीप की मां की हत्या कर दी थी।