मुजफ्फरनगर। लोन का लालच देकर ठगों ने दस गांव के सौ से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया। खाते में रुपये नहीं पहुंचे तो ग्रामीण कंपनी के कार्यालय पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस चौकी पर ग्रामीणों ने तहरीर दी है।

अलमासपुर चौराहा स्थित एटूजेड रोड पर जिले के अलग-अलग गांव के ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर हंगामा किया। कहा कि कुछ लोगों ने आराध्या फाइनेंशल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से उन्हें लोन देने के नाम पर ठग लिया है। कवाल, मिर्जा टिल्ला, जौली, नाईपुरा, नया गांव, रुड़कली, कूकड़ा और धधेंड़ा आदि गांव में कंपनी के लोगों द्वारा पहुंचकर उन्हें 50 हजार रुपये लोन दिलाए जाने की बात कही गई। जिसके बाद उनसे एटुजेड रोड स्थित कार्यालय पर बुलाकर 20 जनवरी को दो हजार 360 रुपये हर व्यक्ति से लिए। इसके अलावा 210 रुपये फोटो और कागज तैयार करने को लिए गए।

आरोप है कि ठगी करने वालों में चार पुरुष और एक महिला शामिल है। पैसे लेने के बावजूद उनके खाते में एक भी रुपया नहीं आया। सोमवार को कंपनी के कार्यालय पर पहुंचे तो वहां शटर लगा मिला। उसका बोर्ड भी उतारा हुआ था। मकान मालिक भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर शिकायत की। मौके पर इकराम, पुनीत, रिंकी, फरहाना, ईयाना, मंजू, मुसर्रत, सतबीरी, मिथलेस, लोकेश, सविता, जल्लो मौजूद रहे। नई मंडी थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लोन दिलाने को लेकर गांव कवाल गांव के 17, नाईपुरा के 15, मिर्जाटिल्ला के 11, जौली के 20, नया गांव के 29, रुड़कली के 14, कूकड़ा के 18 और धंधेड़ा के 15 लोगों समेत अन्य से रुपये ठगे गए। अब वह किसी भी आरोपी का कुछ पता नहीं है। ना ही किसी का फोन नंबर लग रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पर कार्रवाई कर उन्हें उनके पैसे वापस दिलाए जाए।