चरथावल। न्यायालय से दहेज अधिनियम में काफी समय से गैर हाजिर चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है।

थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दहेज अधिनियम से सम्बंधित आरोपी ग्राम कुलहेडी में अपने मकान पर बैठे है जो कहीं जाने के लिये सलाह मशवरा कर रहे है। सूचना पर उपनिरीक्षक नितिन कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपियों के मकान पर छापेमारी की गयी।छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।पकडे गये आरोपियों ने अपने नाम अबरार, इरफान व रिजवान निवासी ग्राम कुलहेडी बताये। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है।