खतौली। देहरादून की कोर्ट द्वारा किए गए जुर्माने के मामले में सभासद द्वारा रुपये जमा न किए जाने पर तहसीलदार ने रिकवरी न होने पर सभासद को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया।
जैन नगर निवासी सभासद मनोज गुर्जर ने कई साल पहले एक वाहन किसी व्यक्ति को बेच दिया था। वाहन को खरीदने वाले व्यक्ति के नाम नही कराया गया था। उस वाहन से देहरादून में सड़क दुर्घटना हो गई थी। इसलिए वाहन स्वामी के नाम मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। देहरादून की कोर्ट ने जुर्माने के रूप में 40 लाख 34 हजार रुपये का जुर्माना किया गया था। जुर्माना जमा न होने के कारण उसकी रिकवरी के लिए खतौली तहसील भेजा गया था।
रकम जमा न होने पर तहसीलदार के निर्देश पर शुक्रवार देर शाम को नायब तहसीलदार व संग्रह अमीन अनिल शर्मा ने मामले में कार्रवाई करते हुए सभासद को जैननगर से हिरासत में ले लिया। राजस्व विभाग की टीम ने पूछताछ के बाद बकाएदार सभासद मनोज गुर्जर को 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया है।
तहसीलदार आरती यादव ने बताया कि कोर्ट देय होने के कारण सभासद को नोटिस भी भेज गया था, लेकिन उसने कोई पैसा जमा नही किया। गिरफ्तारी के बाद भी उसने कोई रुपया जमा नही किया, इसलिए उसे जेल भेज दिया गया है।
खतौली। देहरादून की कोर्ट द्वारा किए गए जुर्माने के मामले में सभासद द्वारा रुपये जमा न किए जाने पर तहसीलदार ने रिकवरी न होने पर सभासद को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया।
जैन नगर निवासी सभासद मनोज गुर्जर ने कई साल पहले एक वाहन किसी व्यक्ति को बेच दिया था। वाहन को खरीदने वाले व्यक्ति के नाम नही कराया गया था। उस वाहन से देहरादून में सड़क दुर्घटना हो गई थी। इसलिए वाहन स्वामी के नाम मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। देहरादून की कोर्ट ने जुर्माने के रूप में 40 लाख 34 हजार रुपये का जुर्माना किया गया था। जुर्माना जमा न होने के कारण उसकी रिकवरी के लिए खतौली तहसील भेजा गया था।
रकम जमा न होने पर तहसीलदार के निर्देश पर शुक्रवार देर शाम को नायब तहसीलदार व संग्रह अमीन अनिल शर्मा ने मामले में कार्रवाई करते हुए सभासद को जैननगर से हिरासत में ले लिया। राजस्व विभाग की टीम ने पूछताछ के बाद बकाएदार सभासद मनोज गुर्जर को 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया है।
तहसीलदार आरती यादव ने बताया कि कोर्ट देय होने के कारण सभासद को नोटिस भी भेज गया था, लेकिन उसने कोई पैसा जमा नही किया। गिरफ्तारी के बाद भी उसने कोई रुपया जमा नही किया, इसलिए उसे जेल भेज दिया गया है।