मुजफ्फरनगर। साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों की शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगों से पीड़ितों को 39 हजार 500 रुपये वापस दिलाने का काम किया गया है। इन पीड़ितों में डीएम कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहम्मद सलमान पुत्र सईद अहमद निवासी ग्राम बसेड़ा थाना छपार, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि अज्ञात व्यक्ति साइबर ठग द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल उसके अकाउंट से 15300 रुपये स्थान्तरित करा लिए गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कैश फ्री को फ्राड से अवगत कराया गया तथा 5000 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को शीघ्र ही आवेदक के खाते में वापस कराया जाएगा।

फैजान अख्तर वरिष्ठ सहायक जिलाधिकारी कार्यालय थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10 हजार रुपये की धोखाधडी कर उसके अकाउंट से स्थान्तरित करा लिए गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक्सिस बैक यूपीआई को फ्राड से अवगत कराया गया तथा 10 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। इसी प्रकार साइबर ठगी का शिकार हुए मोहित कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी सैदपुर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि साइबर ठग द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर उसके अकाउंट से कुल 24500 रुपये स्थान्तरित करा लिए गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रायल रम्मी को फ्राड से अवगत कराया गया तथा 24500 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।