मुजफ्फरनगर। नई मंडी के भोपा रोड पर केमिकल फैक्टरी में हुए हादसे में झुलसे मजदूर की हालत स्थिर बनी हुई हैं। घायल को मेरठ अस्पताल में उपचार दिलाया जा रहा हैं। उधर, घायल के परिजनों ने फैक्टरी मालिक पर आश्वासन देने के बावजूद उपचार के लिए पैसा न देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

बृहस्पतिवार सुबह भोपा रोड स्थित बजरंग एलम प्राइवेट लिमिटेड केमिकल फैक्टरी में बृहस्पतिवार सुबह बायलर फटने से कसौली निवासी अली नवाज और चंदौसी निवासी रामभोरन की मौत हो गई थी। कसौली निवासी जयपाल झुलस गया था, जिसे मेरठ में उपचार दिलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया था कि दोनों मृतकों को आर्थिक सहायता दे दी गई थी। घायल को उपचार कराने का आश्वासन दिया था।

शुक्रवार क जयपाल की पत्नी बिमलेश परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पर पहुंची। बताया कि फैक्टरी मालिक उन्हें उपचार के लिए पैसे नहीं दे रहा है। उन्हें उपचार कराने में परेशानी हो रही है। एसएसपी को शिकायती पत्र दिया गया। उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। उधर, पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।