चरथावल। रूठकर गई युवती प्रेमी संग बिरालसी घर लौटी, तो परिजन हैरान रह गए। युवक-युवती के अलग-अलग बिरादरी से ताल्लुक रखने के कारण युवक-युवती के परिजन दोनों की शादी करने को लेकर असमंजस में थे। लेकिन प्रकरण में गांव के प्रधान और मौअज्जिज लोगों ने दिलचस्पी दिखाई और युवती के परिजनों को रजामंद कर दोनों की शादी करा दी। एक-दूसरे को माला पहनाकर विवाह की रस्म युगल को ससम्मान गांव से विदा किया गया।
थाना चरथावल क्षेत्र के गांव बिरालसी निवासी युवती का सहारनपुर के गांव खजूरवाला निवासी युवक से प्रेमालाप हो गया था। कुछ दिन पूर्व युवक बिरालसी एक शादी में आया, तो उसकी मुलाकात यहां एक युवती से हो गई। मोबाइल फोन पर दोनों का वार्तालाप बढ़ा और नजदीकियां हो गई। दोनों ने एक दूजे के लिए होने कसमें खाई। युवती कश्यप और युवक राजपूत बिरादरी से ताल्लुक रखता है। परिजन दोनों की शादी करने पर रजामंद नहीं थे।
सोमवार सुबह युवती घर से गायब हो गई। पिता ने बिरालसी चौकी पर बेटी की लापता होने की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। देर रात युवती प्रेमी युवक संग घर लौटी। दोनों को साथ देख परिजन सहम गए। रात्रि में दोनों यहीं रुके। मंगलवार अलसुबह पिता ने ग्राम प्रधान लोकेश कुमार और पूर्व चेयरमैन सोमपाल सिंह से संपर्क किया। उन्होंने युवती के घर जाकर प्रेमी युगल से बातचीत की।
परिजनों के अलावा मौअज्जिज लोगों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई और एक जीवनपर्यंत एक दूजे के लिए हो गए। दोनों को परिजनों ने आदर पूर्वक गांव से विदा किया। युवक के साथ उसका भाई भी मौजूद था। पुलिस ने मामले में अनभिज्ञता जताई है। उधर, प्रधान ने बताया दोनों बालिग है। उन्हें स्वेच्छा से शादी करने का हक है।