मुजफ्फरनगर। शहर से सटे एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म कर युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी को नींद की गोली देकर परिजनों को खिलवाकर कई माह से घर आकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि गांव खांजापुर निवासी कार्तिक नामक युवक ने कुछ समय पूर्व उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर उससे दुष्कर्म कर मोबाइल से अश्लील वीडियो बना ली थी। आरोप है कि इसके बाद युवक ने किशोरी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नींद की गोलियां परिजनों को खिलाने के लिए दी। आरोपी के डर से किशोरी कई माह तक परिजनों को खाने में मिलाकर नींद की गोलियां देती रहीं, जिसके बाद आरोपी घर आकर किशोरी से लगातार दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि गत 30 सितंबर की रात महिला की नींद खुल गई तो युवक उसकी बेटी से दुष्कर्म कर रहा था। महिला के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार्तिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।