मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर में बालाजी चौक के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के गार्ड की बंदूक गिरने से अचानक चली गोली से महिला समेत तीन लोग पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक हुए हादसे से बैंक और आसपास में अफरा-तफरी मच गई। 

इंडियन ओवरसीज बैंक का गार्ड रिटायर्ड सैनिक मेहंदी हसन अपनी दो नाली बंदूक को लेकर बैंक में खड़ा था। अचानक बंदूक की बेल्ट टूटने से वह नीचे गिर गई। इसी दौरान गोली चल गई। 

बैंक में सोफे पर बैठे ग्राहक आनंदपुरी निवासी युवक गौरव, मखियाली गांव निवासी रवि उर्फ मोनू और मल्लूपुरा निवासी महिला रुबीना के पैरों में गोली के छर्रे जाकर लगे, जिससे तीनों घायल हो गए। 

सूचना मिलने पर शहर कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर गार्ड को भी कोतवाली भेज दिया, जिससे पूछताछ की जा रही है। 

सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस गार्ड से पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है। अचानक गोली चलने से महिला समेत तीन लोग पैरों में छर्रे लगने से घायल हुए हैं। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने भी मौके का मुआयना कर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।