मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शाहपुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते पति ने अपनी पत्नी की सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव तावली निवासी असगर अली और उसकी पत्नी अंजुम (45) के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था। अंजुम के परिजनों ने बताया कि मनमुटाव के चलते अंजुम दस दिन पूर्व अपने मायके सादपुर चली गई थी, तीन दिन पूर्व उसका पति गांव सादपुर पहुंचा और अपनी पत्नी को लेकर गांव तावली आ गया।
सोमवार देर रात पति असगर अली ने धारदार हथियार से अंजुम के सिर पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सुबह पड़ोसियों से सूचना मिलने पर मृतका के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। वहीं सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के संबंध में मृतका के भतीजे नावेद ने आरोपी मृतका के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।