छपार (मुजफ्फरनगर)। हरिद्वार से राजस्थान जा रही एक टूरिस्ट मिनी बस के चालक को नींद की झपकी आने से बस हाईवे से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई। बस में सवार एक व्यक्ति को ही चोटें आई। अन्य सभी यात्री सुरक्षित रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक के अस्पताल में उपचार दिलाया।

राजस्थान प्रदेश के जनपद जोधपुर से चली टूरिस्ट मिनी बस में करीब पच्चीस यात्री सवार थे। इनमें महिला और बच्चों की संख्या अधिक थी। यह सभी हरिद्वार से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। रविवार दोपहर की यह मिनी बस बिजोपुरा चौराहे के निकट पहुंची तो चालक जोधपुर निवासी अनवर को नींद की झपकी लगी। गति तेज होने के कारण बस हाईवे से नीचे उतर कर शीशम के पेड़ से टकरा गई। यात्रियों में चीखपुकार मच गई। आसपास खेत में कार्य कर रहे लोग और राहगीरों ने मौके पर पहुंच कर सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला। सभी यात्री सुरक्षित निकले। सिर्फ एक युवक दिनेश को मामूली चोट लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निकट के अस्पताल में उपचार दिलाया। बस क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने क्रेन से बस को बाहर निकाला। इसके बाद सभी लोग दूसरी गाड़ी से अपनी मंजिल के लिए रवाना हो गए।