मुजफ्फरनगर। लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े चार बदमाशों से एक बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में गोली से घायल हो गय। उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल में फरार हो गए। उनकी तलाश में काॅम्बिंग बेनतीजा रही। पकडे गए बदमाश से तमंचे व जिंदा कारतूस लूट की बाइक बरामद की गई है। बदमाशो की गोली से एक कांस्टेबिल इरफान भी घायल हुआ है। पकडा गया बदमाश तौलिया गैंग का सदस्य और लूट के कई मामलों में वांछित है । उसका नाम विकास पुत्र बेदप्रकाश बुढाना बताया गया है।

थाना प्रभारी बुढ़ाना एम एस गिल के नेतृत्व में पुलिस ने मुठभेठ में एक शातिर को घायल करने के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली लगने से सिपाही भी हुआ है। थाना पुलिस टीम ने विज्ञाना नहर पटरी से आगे चेकिंग अभियान चला रखा था। इस दौरान उन्होंने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर जानसे मारने की नीयत से फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर चारो ओर से बदमाशों को घेर लिया जिसमे एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान सिपाही इरफान बदमाश की गोली से घायल हो गया। कई और बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकडा गया शातिर बदमाश विकास पुत्र वेद प्रकाश निवासी बुढ़ाना है। तौलिया गैंग का यह बदमाश कैराना व बुढ़ाना थाने से ट्रक लूट के मामलों में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से एक मोटरसाइकिल, तमंचा एवं कारतूस भी पुलिस ने किए बरामद किए गए हैं।