मुजफ्फर नगर. शुक्रवार की सुबह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर दूधली गांव के समीप बुलेरों व कार की आमने-सामने की हुई टक्कर में महिला बच्चे समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गएं। घटना के बाद मौके पर लगी राहगीरों की भीड ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हरियाणा के गुड़गाव निवासी राहुल अपने पत्नी रूबी, गरिमा, संदीप, सागर व राघव के साथ कार से कांवड़ पटरी मार्ग होते हुए हरिद्वार जा रहे थे। दूधली गांव के समीप पहुंचने पर सामने से तेज गति से आई बुलेरों से कार की आमने-सामने की भिडंत हो गई। हादसे में कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि बुलरों में सवार लोग बिजनौर के रहने वाले थे, जो हादसे में घायल हुए है। उधर घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि जब से नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा ने फास्टैग शुरू किया है तब से कांवड़ मार्ग पर वाहनों का आवागमन अधिक बढ गया है। बडे वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते है। शुक्रवार की सुबह जो हादसा हुआ है वो घने कोहरे के चलते हुए है।