मुजफ्फरनगर। पुरकाजी के कंपोजिट विद्यालय में सभासद के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रधानाध्यापक पर गबन करने का आरोप लगायाहै। मामले में गठित तीन सदस्य टीम ने प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा है।

खंड शिक्षा अधिकारी अमरवीर सिंह ने मई में पुरकाजी के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया था। प्रधानाध्यापक पर सभासद के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते से पैसे निकालने का आरोप था। बीईओ ने जांच रिपोर्ट बीएसए शुभम शुक्ला को दी थी। शिकायतकर्ता संजीव वर्मा ने दोबारा शिकायत की। इसके बाद बीएसए शुभम शुक्ला ने खंड शिक्षा अधिकारी सदर ज्योति प्रकाश तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी शाहपुर भारत भूषण त्यागी और एमडीएम के जिला समन्वयक विकास त्यागी की टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए।

इस मामले में जांच टीम ने तीन दिन का समय देते हुए प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा को आरोप पत्र दिया और जवाब मांगा। उधर, प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा का कहना है कि शिकायतकर्ता ने गलत तरीके से आरोप लगाते हुए शिकायत की है। ऐसा कोई भी मामला नहीं है। उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए हैं, वह निराधार है। उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।