मुजफ्फरनगर। उधार के रुपए मांगने पर आरोपियों ने पीडित के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। एक हमलावर ने पीडित पर कैंची से वार करने का प्रयास भी किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीडित ने थाने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी निवासी जोगेन्द्र पाल ने बताया कि उसने कुछ माह पूर्व पडौस मंे रहने वाले एक व्यक्ति को एक लाख रुपए चार माह के लिए हाथ उधार दिए थे। समय पुरा होने पर पीडित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसे टरकाता रहा। पीडित ने अन्य लोगों से पैसे वापस करने का दबाव बनवाया। इस बात से आरोपी उसके परिवार से रंजिश रखने लगा। तीन दिन पूर्व आरोपी के भतीजों ने उस पर हमला कर दिया। उसी रात आरोपी फिर से धारदार हथियार लेकर उसके मकान में घुस आए और हमला कर दिया। हमलावरों में शामिल पूर्व सभासद के बेटे ने उस पर कैंची से वार करने का प्रयास किया। आरोपी के हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आरोप है कि तहरीर दिए जाने के पश्चात पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।