चरथावल (मुजफ्फरनगर)। जेल के प्रधान बंदी रक्षक चुन्नीलाल शर्मा के हत्यारोपी सोनू त्यागी का शव रविवार देर शाम उसके गांव चौकड़ा स्थित खेतों में मिला। सोनू त्यागी कुख्यात विक्की त्यागी के गिरोह का शूटर था। 15 दिन पूर्व ही वह जमानत पर छूटकर आया था।
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव चौकड़ा के जंगल में ग्रामीणों को सोनू तड़पता मिला। ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दी। जब तक वे आए, तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आकर शव को मोर्चरी भेजा। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ में बताया कि सोनू का रविवार सुबह भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद वह घर से निकल गया था। आशंका है कि सोनू ने जहर खाकर आत्महत्या की है।
2014 में प्रधान बंदीरक्षक चुन्नीलाल शर्मा की हत्या में थाना नई मंडी पुलिस ने सोनू त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सोनू त्यागी के गैंग के सरगना विक्की त्यागी की 2015 में कोर्ट रूम में गोलियां मारकर हत्या की गई थी।