मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में चौथी क्लास में पढ़ने वाले छोटे भाई को स्कूल छोड़ने गए भाई-बहनों का अपहरण कर लिया गया। तीनों को देर तक घर ना लौटने पर परिजनों ने नई मंडी कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने कार्रवाई शुरू की और तीनों को देर रात हरिद्वार के रुड़की से बरामद कर लिया।

स्कूल से छोड़कर वापस नहीं लौटे बच्चे
उन्होंने बताया कि बालक को छोड़कर तीनों बहन-भाई घर नहीं लौटे। दोपहर के समय तक उनके न लौटने पर सूचना नई मंडी कोतवाली को दी गई। प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली पंकज पंत ने बताया कि सुभाष नगर की गली नंबर सात निवासी सतीश की बड़ी पुत्री 18 वर्षीय नेहा, 13 वर्षीय गायत्री और 14 वर्षीय बेटा विशु कक्षा चार के छात्र अपने छोटे भाई को गांधी कॉलोनी स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल छोड़ने के लिए गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही सभी की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद अज्ञात आरोपित के खिलाफ तीनों बच्चों के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

रुढ़की से तीनों बच्चों को किया गया बरामद
देर रात एक सूचना के आधार पर तीनों अपह्रत बच्चों को उत्तराखंड के शहर रुड़की से बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी।