मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा परिषद ने तबादले की सूची जारी कर दी है। जिले से तीन शिक्षिकाओं का दूसरे जिले में तबादला हो गया है, जबकि एक शिक्षक का मुजफ्फरनगर ट्रांसफर हुआ है।

मुजफ्फरनगर में तैनात तीन शिक्षिकाओं का तबादला अलग-अलग जगहों पर किया गया है, जबकि एक शिक्षक का तबादला अमरोहा से मुजफ्फरनगर में हुआ है। विभाग की ओर से जारी की गई सूची में शिक्षिका डोली का तबादला बिजनौर, अपूर्वा का प्रतापगढ़ और संयोगिता चौधरी का मेरठ जिले में तबादला हुआ हैं। वहीं, अमरोहा से शिक्षक दीपक कुमार का तबादला मुजफ्फरनगर में हुआ है। इससे पहले 2019 में तबादले हुए थे। बीएसए के कराए गए सत्यापन के आधार पर ही अंतर जनपदीय स्थानांतरण किए गए है।