मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना में फुगाना थाना क्षेत्र के फतेहपुर खेड़ी गांव के तीन बार के प्रधान कालूराम उर्फ कल्लू कश्यप (65) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शव परासौली चौकी के पास शिव मंदिर में पड़ा मिला। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया और पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। वहीं ग्रामीणों ने बुढ़ाना कांधला मार्ग पर जाम लगा दिया है। इस मामले में चौकी इंचार्ज निलंबित कर दिए गए हैं।
पूर्व प्रधान कालूराम कश्यप शुक्रवार शाम चार बजे से लापता थे। परिजनों ने उन्हें इधर-उधर तलाश किया, लेकिन जानकारी नहीं मिली। ग्रामीणों को देर रात 11 बजे पुलिस चौकी के पास स्थित शिव मंदिर में खून से लथपथ शव पड़ा मिला। हत्या की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
इसके बाद फुगाना थाना से पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव और सीओ फुगाना कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया।
थाना फुगाना क्षेत्र में हुई इस घटना में परसौली चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं संपूर्ण घटना की विस्तृत जांच पुलिस अधीक्षक देहात को सौंप दी गई है। बताया गया कि मृतक कालूराम शिव मंदिर की दुकानों में दुकान करता था।
वहीं एसएसपी अभिषेक यादव ने चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सोलंकी को निलंबित कर दिया है। एएसपी ने बताया कि चाकू से गोदकर हत्या की गई है। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। वारदात किसने और क्यों अंजाम दी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।