मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा थानाक्षेत्र में देर रात अनाज के थोक व्यापारी के परिवार को गन पॉइंट पर लेकर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। बाद में परिजनों को बंधक बनाकर फरार हो गए। भोपा निवासी सतीश प्रजापति भोपा के प्रसिद्ध व्यापारी हैं। मुख्य मार्ग पर उनका प्रतिष्ठान है और वही निवास है। आटा,मसाला चक्की, स्पेलर, अनाज के थोक क्रेता-विक्रेता आदि का बड़ा कार्य भी करते हैं।

रात लगभग 1 बजे आधा दर्जन बदमाश चक्की के पीछे की और खुले दो बड़े झरौकों से चक्की के अंदर पहुंचे। वहां मौजूद नौकर सागर को बंधक बनाते हुए सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर को उखाड़ लिया। इसके बाद में दूसरी मंजिल पर सो रहे सतीश के परिवार के पास पहुंचे जहां सतीश और उसकी पत्नी वंदना व दूसरे कमरे में सो रहे बेटे विकास को भी बंधक लिया।

बदमाशों ने बेटे विकास के हाथों में नशे का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद बदमाश गोली मारने का भय दिखाते हुए लगभग सात तोला सोने के जेवर, छह तोले से अधिक चांदी के जेवर और घर मे रखे लगभग 7 लाख रुपए, कैमरे की डीबीआर व सभी के मोबाइल लेकर बदमाश फरार हो गए। व्यापारी के बेटे विकास ने किसी तरह बंधक मुक्त होकर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मौके पर सीओ, थाना प्रभारी निरीक्षक, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।