सहारनपुर. नानौता में सड़क किनारे बाइक के पास खड़े दो दोस्तों को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे के बाद मौके से फरार हुए डंपर को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया, जबकि उसका चालक भाग निकला। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया।

शामली जनपद के कैराना के मोहल्ला आल कलां निवासी शोएब (22) पुत्र इकबाल उर्फ बाल्ला अपने मित्र सागर चौहान (24) पुत्र रमेशचंद चौहान के साथ देवबंद अपनी रिश्तेदारी से होकर टेंपो से लौट रहा था। इसी बीच नानौता क्षेत्र के लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास उन्हें सागर के चाचा विनोद चौहान खड़े दिखे। इस पर दोनो टेंपो से उतर कर उनके पास पहुंच गए। चाचा विजय चौहान जूस लेने लगे और दोनों मित्र उनकी बाइक के पास खड़े हो गए। इसी दौरान ग्राम मौरा नहर पटरी की तरफ से तेज रफ्तार आए डंपर ने सड़क किनारे खड़ी बाइक और उन्हें टक्कर मार दिया। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को पुलिस की मदद से सीएचसी नानौता लाया गया। जहां चिकित्सक ने शोएब को मृत घोषित कर दिया और सागर को जिला चिकित्सालय रेफर कर लिया। जिला अस्पताल ले जात समय रास्ते में सागर की भी मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को अंजाम देकर भाग रहे डंपर को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के चाचा विनोद चौहान ने डंपर चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष चंद्रसेन सैनी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चालक की तलाश की जा रही है।