सहारनपुर। विद्युत निगम ने सहारनपुर मंडल के 63,462 उपभोक्ता ऐसे चुने हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद आज तक बिजली का बिल जमा नहीं किया है। इनमें पांच से 10 साल के कनेक्शन धारक शामिल हैं। इन पर करीब 70 करोड़ रुपये का बकाया हो गया। सबसे ज्यादा बकाएदार सहारनपुर में हैं।

सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में 14 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं। बिजली चोरी को रोकने के लिए विद्युत निगम की तरफ से अभियान चलता रहता है, ताकि लाइनलॉस कम हो। इसके बाद भी कुछ उपभोक्ता अंधेरे का फायदा बिजली चोरी कर रहे हैं। विद्युत निगम की नियमावली के अनुसार बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने का नियम है।

सहारनपुर में 49,916, मुजफ्फरनगर में 10,279 और शामली में 32,67 उपभोक्ता हैं, जो कनेक्शन लेने के बाद बिजली का बिल जमा करना भूल गए। इनमें से काफी उपभोक्ताओं के यहां आरसी भेजी गई तो वह बिल जमा करने के लिए पहुंचे। विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल तक ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या एक से डेढ़ लाख तक थी।

इस समय विद्युत निगम की ओर से फोन घुमाओ अभियान चल रहा है। जिसके तहत बकाएदारों को फोन कर बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही यदि किसी उपभोक्ता का मोबाइल नंबर गलत है तो उसे भी ठीक कर रहे। मंडल में 60 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली बिल चुकाया नहीं है।