सहारनपुर। मण्डलायुक्त सहारनपुर लोकेश एम0 के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार द्वारा आज नलकूप मण्डल सहारनपुर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नलकूप मण्डल कार्यालय में मुंशी सुरेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक ब्रजेश कुमार, वरिष्ठ सहायक माधवा नन्द, विरेन्द्र कुमार, मदनपाल सिंह, अशोक कुमार, मोहित कुमार, आशुलिपिक सुश्री शिवानी चौधरी, चतुर्थ श्रेणी सत्येन्द्र कुमार, प्रधान सहायक सुनील कुमार, वरिष्ठ सहायक सुश्री राखी देवी, रनर अमित कुमार, नलकूप खण्ड प्रथम में कनिष्ठ सहायक दीपक कुमार, नलकूप खण्ड द्वितीय में अवर अभियन्ता, कनिष्ठ सहायक अब्दुल रहमान, मुंशी आकाश भारद्वाज, नलकूप खण्ड पंचम में अवर अभियन्ता, कनिष्ठ सहायक आशीष कुमार अनुपस्थित पाये गये।

जिनका 08 जुलाई 2022 एक दिन का वेतन काटा गया। नलकूप मण्डल एवं नलकूप खण्ड कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ-सफाई एवं अभिलेख भी दुरूस्त नहीं मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिशासी अभियन्ता नलकूप जनपद सहारनपुर एवं शामली में शासकीय कार्य हेतु अपने दिवस निर्धारित करें ताकि शासकीय कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो और साथ ही अवर अभियन्ताओं की उपस्थिति भी कार्यालय उपस्थिति पंजिका में दर्ज की जाये। इसके अतिरिक्त अवर अभियन्ताओं के फील्ड भ्रमण हेतु एक मूवमेंट पंजिका भी बनाते हुए पंजिका में अवर अभियन्ताओं के फील्ड भ्रमण पर जाने, आने का समय तथा किस प्रयोजनार्थ फील्ड में गये है का विवरण अंकित करते हुए उनके हस्ताक्षर भी कराये जाये तथा साथ ही अपने अधीनस्थ समस्त कार्यालय स्टाफ को कार्यालय समय पर आने हेतु निर्देशित किया जाये।