सहारनपुर। गंगोह कस्बे के मोहल्ला कोटला में दो बदमाश भाजपा के पूर्व जिला मंत्री के घर में घुसे और लूटपाट का प्रयास किया। घर में मौजूद बेटी ने विरोध किया तो उसे दूसरी मंजिल पर ले जाकर धक्का दे दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। ओमपाल सैनी भाजपा में जिलामंत्री थे, उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. धर्मसिंह सैनी के साथ पार्टी छोड़ दी थी। फिलहाल वह किसी पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं।

लोगों का कहना है कि बेटी ने हौसला दिखाया, जिससे बदमाश घर में लूटपाट नहीं कर सके। पकड़ा गया बदमाश गांव जानखेड़ा का रहने वाला है। जानखेड़ा गांव गंगोह से 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है।

ओमपाल के बेटे राजा दिव्यांश ने बताया कि बड़ी बहन उर्वशी का सहारनपुर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है, इसलिए शुक्रवार को वह और उसके माता-पिता अस्पताल में थे। घर में केवल छोटी बहन ऐश्वर्या और उनके बुजुर्ग बाबा कर्मसिंह थे। दोपहर करीब तीन बजे दो बदमाश घर में घुसे और बाबा को कमरे में बंद करके लूटपाट करने लगे। ऐश्वर्या ने शोर मचाया, तो बदमाश उसको दूसरी मंजिल पर बंद करने के लिए ले जाने लगे। उसने विरोध किया और बदमाशों के साथ हाथापाई की।

इसके बाद बदमाशों उसे छत से नीचे सड़क पर फेंक दिया। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और स्वजन को सूचना देकर, ऐश्वर्या को सहारनपुर के मेडिग्राम अस्पताल में भर्ती कराया। प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सैनी और पूर्व मंत्री डा. धर्मसिंह सैनी भी अस्पताल पहुंचे।

जिस तरह से बदमाश दोपहर के समय भाजपा के पूर्व नेता के घर में घुसे हैं, उससे पुलिस को लग रहा है कि वह रेकी करने के बाद ही घर में घुसे हैं। बदमाशों को पता था कि घर पर कोई नहीं है। केवल एक युवती और उसके बाबा हैं। इसलिए दिन में वह ओमपाल के घर में घुसे और लूटपाट का प्रयास किया। युवती के सामने बदमाश लूटपाट तो नहीं कर पाए, लेकिन युवती को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जिस बदमाश को पकड़ा गया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित खुद को स्टूडेंट बता रहा है। वह सहारनपुर के एक कालेज में पढ़ता है। उसका कहना है कि वह लूटपाट करने के लिए नहीं घुसे थे। आरोपित खुद को निर्दोष बता रहा है। वह बता रहा है कि ओमपाल के परिवार से उसकी पुरानी जान-पहचान है, इसलिए वह घर आया था। वहीं, एसएसपी का कहना है कि युवती के होश में आने पर बयान लिए जाएंगे, उसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

मुहल्ले के लोगों का कहना है कि जिस युवक को पकड़कर पुलिस को दिया गया है। उसे कभी मोहल्ले में पहले नहीं देखा है। यदि युवक पुलिस के सामने यह बोल रहा है कि ओमपाल के परिवार से पुरानी जान-पहचान है तो गलत बोल रहा है। वहीं, ओमपाल के बेटे राजा दिव्यांश का कहना है कि उनके परिवार के युवक का कोई ताल्लुक नहीं है।

गंगोह थाना पुलिस ने दूसरे बदमाश की भी तलाश तेज कर दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि दो बदमाश थे, जबकि पुलिस की जांच में अभी एक ही बदमाश सामने आया है। पकड़े गए युवक का भी कहना है कि वह अकेला था। उसके साथ दूसरा कोई साथी नहीं था। गंगोह थाना प्रभारी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि जल्द ही इसका राजफाश किया जाएगा।

मैंने मौके पर पहुंचकर जांच की है। अभी तक पता चल रहा है कि केवल एक युवक घर में घुसा था। पड़ोसियों ने उस युवक को पकड़ लिया है। युवती के होश में आने पर बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी। स्वजन ने तहरीर नहीं दी है। विपिन ताडा, एसएसपी

जब ऐश्वर्या ने शोर मचाया तो उसी समय पड़ोसियों ने बाहर से कुंडी लगा दी थी। बदमाश पीछे से दीवार कूदकर भागने लगे। तभी एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। राजा दिव्यांश ने बताया कि बदमाश लूटपाट कर पाए या नहीं, अभी चेक नहीं किया है।