सहारनपुर। जनपद के बेहट में रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के छह लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बेहट भेजा है।

कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव पठानपुरा जसमौर में शुक्रवार की सुबह आठ बजे इनाम पुत्र चांद व नजाकत पुत्र शराफत में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में बाद कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी, कि दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर सामने आ गए। दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लाठी- डंडे चले। इसमें एक पक्ष के इनाम समेत रहमान पुत्र लाल खान, मोहसिन पुत्र इकबाल व दूसरे पक्ष के नजाकत, शराफत पुत्र सब्बीर व सलीम पुत्र नजीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।