मुजफ्फरनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालय दाहौड़ के अनुदेशक खंड शिक्षा अधिकारी खतौली की जांच में निर्दोष पाया गया है। बीईओ पंकज अग्रवाल ने बीएसए शुभम शुक्ला को जांच आख्या रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके माध्यम से बीएसए अब अग्रिम कार्रवाई करेंगे। अनुदेशक का स्कूल बदला जाएगा।
पिछले दिनों स्कूल के अनुदेशक साजिद सैफी पर हिंदू बच्चों पर नमाज पढ़वाने का दबाव बनाने व एक छात्र की विशेष समुदाय के बच्चे से पिटाई कराने का आरोप लगा था। इस मामले में बीएसए ने बीईओ को जांच सौंपी थी। जिसकी आख्या रिपोर्ट बीईओ ने बृहस्पतिवार को बीएसए को दे दी है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि बीईओ की जांच में बच्चों से नमाज पढ़वाने का दबाव बनाने व पिटाई करवाने का मामला झूठा पाया गया है। उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला रंजिश के आधार पर बनाया गया था।
बीएसए ने कहा कि जांच आख्या रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक चंद्रकांत को भी स्पष्टीकरण के लिए नोटिस दिया जाएगा। साथ ही अनुदेशक साजिद का अन्य विद्यालय में स्थानांतरण किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि अनुदेशक पर लगाए गए आरोप रंजिशन है। पूरे विद्यालय में मुस्लिम बच्चों की संख्या केवल 15 है, जबकि अन्य सभी बच्चे हिंदू है। ऐसे में नमाज पढ़वाने का दबाव बनाने का आरोप झूठा है।