मुजफ्फरनगर। साजिद का आरोप है कि शिकायत वापस लेने का दबाव वीसी ने दबाव बनाया था। मना करने पर अपने गनर और पीए से उसकी पिटाई कराई। एमडीए कार्यालय में फरियादी की पिटाई प्रकरण की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग करेगा। पीड़ित की शिकायत को आयोग ने दर्ज करते हुए लखनऊ आयोग की टीम को जांच भेज दी है।

एक सप्ताह पहले एमडीए कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले साजिद को कार्यालय बुलाया गया था। साजिद का आरोप है कि शिकायत वापस लेने का दबाव वीसी ने दबाव बनाया था। मना करने पर अपने गनर और पीए से उसकी पिटाई कराई। साजिद ने इस प्रकरण में सिविल लाइन थाने में तहरीर भी दी थी। भ्रष्टाचार की जांच कमिश्नर सहारनपुर ने शुरू कर दी है। साजिद ने बताया कि उसने मानवाधिकार आयोग को पूरा प्रकरण भेजा था और न्याय की मांग की थी। आयोग ने शिकायत को दर्ज करते हुए लखनऊ की मानवाधिकार आयोग की टीम को जांच सौंप दी है।