मुजफ्फरनगर। पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ की चपेट में आने से दस श्रद्धालुओं की मौत के बाद जिले में भी बेचैनी का माहौल बन गया। जिले से करीब दो सौ श्रद्धालु यात्रा पर गए हैं, लेकिन सभी पूरी तरह सुरक्षित है।
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ टेंट को बहा ले गई, जिस कारण काफी संख्या में लोगों की मौत हो गई है। करीब 40 टेंट बहने की सूचना है। शहर के प्रेमपुरी निवासी राहुल भारद्वाज ने बताया कि जिले के अलग-अलग जत्थों में दो सौ लोग हैं।
सबके सुरक्षित होने की जानकारी मिली है। शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने से हादसा हुआ और लोग पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। लोगों की मदद की जा रही है। नेटवर्क नहीं होने के कारण यहां से अधिकतर लोग कॉल नहीं कर पा रहे हैं। हादसे के बाद हमने जिले के लेागो से संपर्क किया है, सभी सुरक्षित है।