शामली। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) में लाभार्थियों केे इलाज दिलाने में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि आयुष्मान कार्ड बनाने में दूसरे स्थान पर है। इस योजना का अब तक 14559 लाभार्थियों को लाभ मिल चुका है। कुल दो लाख 96 हजार 451 में अब तक 122554 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
भारत सरकार ने गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त देने के लिए सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी। शुरूआत में इस योजना 47998 परिवारों को शामिल किया गया था। बाद में श्रमिक कार्ड वाले परिवार और पिछले साल अन्तयोदय कार्ड धारकों को इस योजना में शामिल किया गया। इस तरह से इस योजना में कुल 89517 पात्र परिवार शामिइन परिवारों के लिए कुल 296451 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं, जिनमें अब तक 122554 लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत जिले में 14559 लाभार्थी इलाज पा चुुुके हैं। जिले में सात सरकारी अस्पताल और 14 निजी अस्पताल इस आयुष्मान योजना के पैनल में शामिल हैं, जहां पर लाभार्थियों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं।ल हैं।
शासन के निर्देश पर 11 से 20 जुलाई तक अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा चलाने के निर्देश दिए हैं। शासन ने इस विशेष अभियान के तहत अंत्योदय लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश हैं।
एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ. अश्वनी शर्मा ने बताया कि जिले में लगभग 14757 अंत्योदय कार्डधारक आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं। इनमें करीब 8263 यानि 56 प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और 6494 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने शेष हैं। जिला शिकायत प्रबंधक वैभव गुप्ता ने बताया कि अंत्योदय अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा के तहत राशन दुकानों और अन्य स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। राशन डीलर को प्रेरित कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा अन्त्योदय आयुष्मान कार्ड बनाए जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा कार्यकर्ता को पांच रुपये और एक रविवार के दो या उसके अधिक सदस्यों के कार्ड बनवाने पर दस रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
जिले में आयुष्मान योजना की स्थिति:
कुल लाभार्थी परिवार – 89517
आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य – 296491
अब तक बने आयुष्मान कार्ड – 122554
अंत्योदय आयुष्मान लाभार्थी परिवार – 14757
अंत्योदय आयुष्मान कार्ड बने – 8263
इलाज पाने वाले लाभार्थी – 14559
आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों को इलाज मुहैया कराने में प्रदेश में शामली जिला पहले स्थान पर और आयुष्मान कार्ड बनाने में दूसरे स्थान पर है। अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा 20 जुलाई तक चलेगा, जिसमें अंत्योदय लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं।