
मुजफ्फरनगर। ग्राम जटमुझेड़ा में तिगरी रोड पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवाएं उपलब्ध होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी ने ग्राम जट मुझेडा में तिगरी रोड पर बने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी, जिनसे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी और लोगों को सस्ती दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इस मौके पर उपस्थित लोगों का स्वागत चौधरी मोहर सिंह, चौधरी सहेन्द्र, राहुल चौधरी तथा अर्जुन चौधरी ने किया। इस दौरान चौधरी प्रेमपाल सिंह, डॉ कपिल अहलावत, सुखराम पाल सिंह, ऋषिपाल सिंह, लोकेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जन औषधि केंद्र के संचालक राहुल कुमार को उपस्थित लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
धमाकेदार ख़बरें
