
मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के कस्बा बघरा में मंगलवार को एक हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को मामूली चोट आई है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली।
तितावी के गांव अमीरनगर निवासी इनाम (40) पुत्र सफीक अपनी पत्नी फिरदौस के साथ मोटरसाइकिल से मुजफ्फरनगर जा रहा था। इसी बीच जैसे ही बघरा बस स्टैंड पर पहुंचा तो शामली की ओर से आ रहे रोड़ी से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से इनाम की पत्नी सड़क किनारे जा गिरी और फिरदौस को मामूली चोट आई। जबकि इनाम ट्रक के नीचे बाइक के साथ फंस गया। बताया गया कि ट्रक के पहिये इनाम के पेट के ऊपर से उतर गए, जिससे इनाम की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
धमाकेदार ख़बरें
