मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत चौकी प्रभारी कचहरी द्वारा जनपदीय पुलिस बल, डॉग स्क्वायड व एलआईयू टीम के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉड व एलआईयू टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की। इस दौरान परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।