मेलबर्न. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से एक दिन पूर्व शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विरोधी पक्ष को बेहतर टीम बताया. पाकिस्तान से मुकाबले को लेकर दबाव के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैं दबाव शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, पाकिस्तान हमेशा एक अच्छी टीम रही है. उस खास दिन पर, जब मैच चल रहा है… अगर आप काफी अच्छे हैं, तो आप हमेशा जीतेंगे.’
जब रोहित से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मैच उनके करियर का सबसे बड़ा मैच है? तो उन्होंने कहा, ‘मौके बदलते रहते हैं. मैंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप फाइनल खेला है. मुझे लगता है कि जब भी मैं भारत के लिए खेलता हूं, तो यह मेरे लिए एक बड़ा लम्हा होता है. चाहे वह 2007 हो या 2022, सबसे महत्वपूर्ण है भारत के लिए खेलना. मुझे पता है कि भारत के लिए खेलने का क्या मतलब है. मुझे पता है कि यह एक बड़ा सम्मान है.’
क्या टी20 में वॉर्म-अप मैच खेलना जरूरी है? रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘इस महीने ऑस्ट्रेलिया में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इस महीने में क्या होता है, इस पर डाटा हासिल करना हमारे लिए जरूरी था.’
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी बताया कि टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से 15-20 दिन पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया क्यों गई थी? उन्होंने कहा, ‘जब आप बड़े दौरों पर होते हैं, तो आपको अच्छी तैयारी करने की आवश्यकता होती है, बहुत से लोग विदेशी परिस्थितियों में खेलने के अभ्यस्त नहीं होते हैं. यह बीसीसीआई और टीम प्रबंधन का एक सावधानी-भरा फैसला था क्योंकि हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के लिए तैयार रहना चाहते थे. इसलिए हम ऑस्ट्रेलिया जल्दी जाने का निर्णय लिया.’