मुजफ्फरनगर। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को अंजाम भुगतने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाला आरोपी दुकानदार है। जेल अधीक्षक ने मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

जेल अधीक्षक सीताराम ने दी तहरीर में बताया कि कारागार के बाद कई दुकानें है। एक दुकानदार जेल के बारे में आरटीआई लगाता रहता है। उन्होंने दुकानदार को पास बुलाकर इस बारे में जानकारी करनी चाही। इससे दुकानदार आग बबूला हो गया और अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि मामले में तहरीर आई है। अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे दुकानदार और जेल के किसी अधिकारी में कोई विवाद चला आ रहा हो। मामले की जांच शुरू कर दी है।