मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को होने वाली किसान महापंचायत के लिए शहर में किसानों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। आज सुबह इलाहाबाद, लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कईं जिलों से हजारों किसान ट्रेन के जरिए मुजफ्फरनगर पहुंचे।

मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में कल होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए किसानों के पहुंचने का सिलसिला आज सुबह ही शुरु हो गया। आज सुबह नौचंदी एक्सप्रेस के जरिए महिलाओं सहित हजारों किसान मुजफ्फरनगर पहुंचे। राजकीय इंटर कॉलेज में लगाए गए भंडारों में किसानों ने पकौडों के साथ चाय की चुस्कियां लीं।

संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत में व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार की शाम अफसरों और भाकियू नेताओं के बीच वार्ता हुई। प्रत्येक बिंदु पर गहनता से मंथन किया गया। मुख्य रूप से ग्राउंड और पार्किंग स्थलों पर बातचीत हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलक्ट्रेट के सभाकक्ष में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों और भाकियू नेताओं के बीच महापंचायत की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। प्रशासन की ओर से डीएम सीबी सिंह, डीआईजी आकाश कुल्हारी, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित सिंह और भाकियू नेता युद्धवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजबीर जादौन, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक मौजूद रहे।

मैदान को लेकर क्या व्यवस्था रहेगी इस पर चर्चा हुई। इसके साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग कराने में भाकियू के वालिंटियर कितना सहयोग करेंगे इस पर बात हुई। इसके अलावा पानी, टॉयलेट, मेडिकल की व्यवस्था पर चर्चा हुई। प्रशासन ने अपनी तैयारियों से भाकियू नेताओं को अवगत कराया। भाकियू नेताओं ने बताया कि भोजन के लिए कितने स्थानों पर लंगर की व्यवस्था की गई है।