नई दिल्ली। जियो के डेटा वाउचर से रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को मिला बड़ा झटका। भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपने 19 रुपये और 29 रुपये के सबसे किफायती डेटा वाउचर की वैलिडिटी में बड़े बदलाव कर दिया है। इन डेटा वाउचर से जियो यूजर्स इमरजेंसी में रिचार्ज करते हैं जब उनका मौजूदा डेटा खत्म हो जाता है।
3 जुलाई से जियो ने अपने सभी प्लान्स महंगे कर दिए थे इसी दौरान जियो ने 15 रुपये वाले डेटा वाउचर की कीमत 19 रुपये कर दी थी, वहीं 25 रुपये वाले प्लान की कीमत 29 रुपये हो गई थी।
Jio के 19 रुपये और 29 रुपये के डेटा वाउचर की वैलिडिटी बदली
रिलायंस जियो ने 19 रुपये और 29 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैधता में बदलाव किया है। 19 रुपये के वाउचर की वैलिडिटी अब तक यूजर के बेस एक्टिव प्लान जितनी ही होती थी। जैसे की अगर यूजर के बेस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है तो यूजर 70 दिनों तक 19 रुपये वाले डेटा वाउचर का इस्तेमाल कर सकता था। अब इसे 1 दिन कर दिया गया है। यानी की अब आपको 19 रुपये वाला डेटा वाउचर सिर्फ एक 1 दिन वैलिड रहेगा।
वहीं 29 रुपये के डेटा वाउचर के साथ भी ऐसा ही हुआ है, इसमें भी यूजर को बेस एक्टिव प्लान तक की वैलिडिटी मिलती थी। लेकिन अब रिलायंस जियो का 29 रुपये वाला डेटा वाउचर सिर्फ 2 दिनों तक वैलिड रहेगा।
Jio के 601 रुपये में पूरे साल के लिए देता है अनलिमिटेड 5G डेटा
जियो अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद लेने वाले यूजर्स के लिए एक किफायती रिचार्ज प्लान लाया है। जियो ने हाल ही में 601 रुपये की कीमत वाला एक नया मोबाइल वाउचर पूरे साल के लिए लॉन्च किया है। इस प्लान में जियो यूजर्स को पूरे साल के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर कर रहा है। इस अनलिमिटेड 5G वाउचर का आनंद लेने के लिए, आपके पास पहले से ही एक Jio रिचार्ज प्लान होना चाहिए जो प्रतिदिन कम से कम 1.5 जीबी 4G डेटा ऑफर करता हो।