मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र मे बुढाना रोड पर आज दोपहर बाद पुलिस के साथ हुई जबरदस्त मुठभेड में गोली लगने से 10 हजार रुपये का ईनामी बदमाश घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली पुलिस की बुढाना-शाहपुर रोड रजवाहे के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान अनीस पुत्र यासीन निवासी मौ0 जैननगर कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर हाल पता समर गार्डन थाना लिसाडी गेट, मेरठ के रूप में हुई।


पुलिस के अनुसार अनीस थाना कोतवाली से गैंगस्टर में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 01 सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल , 01 तमंचा व कारतूस .315 बोर बरामद किए हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के अनुसार घायल/गिरफ्तार अभियुक्त अनीस उपरोक्त पर जनपद में विधुत तार चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र, गैगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 03 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 568/22 धारा 2/3 गैंगस्टर में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।