भोपा। भोपा गंग नहर पटरी चौराहे पर धरना देकर जाम लगाने, पुलिस और विद्युत विभाग के खिलाफ अनुचित भाषा मे नारेबाजी करने, आक्रामक भाषा में भाषण करने, भीड़ को उकसाने व मार्ग अवरुद्ध करने आदि को लेकर भाकियू तोमर के पदाधिकारियों सहित पचास कार्यकर्ताओं के खिलाफ भोपा थाना पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
भोपा थाने पर तैनात उप निरीक्षक सुमित कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कि बीते 17 अगस्त को भोपा गंगनहर पुल पर भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के करीब 50-60 पदाधिकारियों-समर्थकों द्वारा धरना दिया गया था। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन, बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग नहर पटरी भोपा पुल मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। लाउडस्पीकर के माध्यम से आक्रामक भाषा मे भाषणबाजी की गई तथा मुख्य मार्ग नहर पटरी भोपा नहर पुल मार्ग को जाम किया गया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की थी। बताया कि जाम लगाने और नारेबाजी करने में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, कोषाध्यक्ष श्रवण त्यागी, हबीब निवासी नंगला बुजुर्ग, वाजिद रजा गांव पटौली, कमांडो वर्मा, हाजी अब्बास राव, सलीम बाबू, अजय त्यागी, शहजाद, नौशाद, संजय त्यागी, जितेन्द्र चौधरी, सौरभ त्यागी, राशिद, अभि चौधरी, आशीष शर्मा. फरहान तथा 25- 30 अज्ञात कार्यकर्ताओं पाए गए। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 19 नामजद समेत 45 आरोपियों के खिलाफ धारा 147/148/149/283/342/353 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।