मुजफ्फरनगर। तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद ओर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान पर हमला बोला है।
अभी-अभीः राकेश टिकैत का संजीव बालियान पर फिर बडा हमला, बोले उसके हाथ में… @RakeshTikaitBKU @OfficialBKU #FarmersProtest #KisanAndolan #muzaffarnagar pic.twitter.com/87CYZ1nVqL
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) October 23, 2021
एक न्यूज चैनल से बातचीत में राकेश टिकैत से जब यह पूछा गया कि मुजफ्फरनगर सांसद ओर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान किसान आंदोलन का समाधान क्यों नहीं करा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ‘उसके हाथ में क्या कुछ है। हमारा कहना है कि सरकार जिसे भी बातचीत के लिए भेजे पूरे अधिकार देकर भेजे।
राकेश टिकैत ने लखीमपुर कांड में हुए समझौते का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जो अधिकारी आए थे उन्हें सरकार ने पूरी पॉवर देकर भेजा था, जिसके चलते सिर्फ पांच घंटों में समाधान हो गया।