मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने त्रिस्रतरीय पंचायत चुनाव के लिए दिये जा रहे दिशा निर्देशों के चलते कार्यवाही करने में लापरवाही बरतने पर भौराकलां थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा सभी थाना प्रभारियों को पंचायत चुनाव के लिए क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उनके द्वारा क्षेत्र में लाइसेंसी असलहा को भी जमा कराने की कार्यवाही तेजी से कराई जा रही है। गांव गांव थाना प्रभारियों को मीटिंग करते हुए गांव प्रहरियो को सतर्क करने और ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए गांवों में चुनाव से पहले ही सुरक्षित माहौल बनाने तथा गांव के छोटे छोटे विवादों को समझौते के आधार पर समाप्त कराने के भी निर्देश दिये गये हैं।

सभी थानों में इसके लिए काम हो रहा है, लेकिन भौराकलां थाने की प्रगति और कार्य को देखकर एसएसपी अभिषेक यादव ने कड़ी नाराजगी प्रकट की है। भौराकलां थाना पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही का दायित्व सुनिश्चित करते हुए भौराकलां थानाध्यक्ष उप निरीक्षक विनय कुमार शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही थाने पर ही तैनात उप निरीक्षक जितेन्द्र तेवतिया को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

बता दें कि एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा 29 सितम्बर 2020 को किये गये स्थानांतरण के दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र की वहलना चौकी पर इंचार्ज उप निरीक्षक विनय कुमार शर्मा को भौराकलां थानाध्यक्ष बनाया गया था।