मुजफ्फरनगर। देश के दूसरे हिस्सों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी बढते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोविड-19 गाइडलाइन को लेकर अब मुजफ्फरनगर में जिला प्रशासन भी सख्त नजर आने लगा है। अभी तक मास्क और दो गज की दूरी को लेकर प्रशासन सुस्त बना हुआ था, लेकिन अब दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी का संदेश लेकर प्रशासन ने मास्क चैकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जनपद में प्रत्येक चौराहे पर पुलिस और प्रशासन द्वारा मास्क चैकिंग की जायेगी। इस दौरान बिना फेस मास्क के पाये जाने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने की कार्यवाही होगी।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जनपद में बढ रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सुरक्षा हेतु कल से पूरे जनपद में मास्क चैकिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि पुलिस व प्रशासन के अफसर सख्ती के साथ इस अभियान को संचालित करेगे। उन्होने कहा कि चैकिंग के दौरान मास्क न मिलने तथा मुहं पर न लगे होने पर सम्बन्धित व्यक्ति और महिला के विरूद्व कोविड नियमों का पालन न करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना पूर्ण रूप से खत्म नही हुआ है, इसी लिए सभी जनपदवासियो से अपील है कि मास्क का प्रयोग अवश्य करंे तथा पुलिस व प्रशासन का इस कार्य में सहयोग करे। उन्होने कहा कि दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी, के संदेश पर अमल किया जाये। उन्होंने कहा कि अभी वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी हम सभी को कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए।