मुज़फ्फरनगर। हर्ष फायरिंग के दौरान हुई गाली गलौच को लेकर गांव में दो पक्षों में फायरिंग की घटना से हडकंप मच गया। पुलिस मामले में कार्यवाही की बात कह रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग को लेकर दो लोगों में आपस में बहसबाजी हो गई। आरोप है कि इसके बाद दो पक्षों में गाली गलौच के बाद फायरिंग हुई। हालांकि कोई घायल नही हुआ। सूचना पर थाना पुरकाजी पुलिस गांव पहुंची। लेकिन पुलिस किसी आरोपी को नही पकड पाई। उधर जानकारी मिली कि पुलिस की कार्यवाही की भनक पाकर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। उधर कोतवाल ने मामले में कार्यवाही की बात कही है। उनका कहना था कि दोषी लोगों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्यवाही करेगी।