मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ 1 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, एक्टर को अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई है। रिवॉल्वर का लॉक खुला रहने के कारण ये हादसा हुआ है। वह उसे साफ कर रहे थे और तभी गोली चल गई, जो उनके पैर में जा लगी। जिसके बाद उन्हें फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को मंगलवार, 1 अक्टूबर की सुबह अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गलती से गोली लगने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
गोविंदा की कैसी है तबीयत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इवेंट के लिए गोविंदा अपने आवास से निकल रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। हालांकि अस्पताल में इलाज होने के बाद पैर से गोली निकाल ली गई है। अब एक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है।
गोविंदा गोली केस में पुलिस का एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गोविंदा के गोली केस में घर में मौजूद सदस्यों का पुलिस बयान दर्ज करेगी। साथ ही उन्होंने एक्टर की बंदूक भी अपने कब्जे में ले ली है। और वह इस मामले की केस की जांच कर रहे हैं।