कानपुर. कानपुर में सन् 1980 में शहरियों और उद्यमियों की नए कॉमर्शियल एयरपोर्ट की उठी मांग 43 साल बाद पूरी होने जा रही है. मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का 12:15 बजे उद्घाटन करेंगे. इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. नए टर्मिनल के पहले यात्री भी सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे. उन्हें पहला बोर्डिंग पास दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सीएम योगी हवाई पट्टी से उड़ान भरेंगे.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से करीब 150 करोड़ की धनराशि से टर्मिनल बिल्डिंग को बनाया है. चकेरी एयरपोर्ट से ढाई किमी दूर मवइया में बना यह नया टर्मिनल पुराने एयरपोर्ट से 16 गुना बड़ा है. यहां से बड़े शहरों की उड़ानें शुरू होने से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर निर्भरता कम होगी. कानपुर एयरपोर्ट 10 जिलों की 1.5 करोड़ की आबादी की पहुंच तक होगा.

नए टर्मिनल के चालू होने के बाद कानपुर से कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई की फ्लाइटें शुरू करने की योजना है. सबसे पहले हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, नई दिल्ली की फ्लाइट शुरू होंगी. इसके बाद सूरत, जयपुर, भोपाल, इंदौर, नई दिल्ली, अमृतसर की हवाई सेवा शुरू होगी.

टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय पर तीन हवाई जहाजों के लिए पार्किंग स्थान है. भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए एक समय पर 6 हवाई जहाजों के लिए भी बढ़ाया जा सकेगा.एयरपोर्ट बिल्डिंग में उड़ान साइड में 300 यात्री व आगमन साइड में 150 यात्रियों के लिए जगह बनाई गई है. टर्मिनल बिल्डिंग में 4 कन्वेयर बेल्ट की सुविधा है. यहां 150 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है. टर्मिनल बिल्डिंग पूर्ण रूप से सोलर सिस्टम से घिरा है.

कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन व सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री सेवानिवृत्त जनरल डॉ. वीके सिंह, उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना, उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ”नंदी”, अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले, कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी और मेयर प्रमिला पांडेय मौजूद रहेंगे.