राष्ट्रीय कोल्हू क्रशर यूनियन की एक बैठक रोहाना स्थित एक बैकंटहॉल में आयोजित की गयी। मंगलवार को बैठक की अध्यक्षता भूरा खुड्डा ने की। बैठक में राष्ट्रीय कोल्हू क्रशर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद पंवार भगवानपुर, संरक्षक धर्मेंद्र सिंह नीटू, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवेन्द्र अंछाङ, प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राठी छछरौली, अनुज पहलवान, पिंटू, सह सचिव प्रभात बङसू ने शिरकत की। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद सिंह पंवार ने बताया कि आगामी 5 अक्तूबर से पहले कोल्हू व 15 अक्तूबर से पहले क्रेशर नहीं चलेंगे। इस दौरान बैठक में सभी ने मिलकर एक सहमति ये भी बनायी कि गुड़ में कोई मिलावट नहीं की जाएगी और ऐसा करने पर इस पर सख्ती की जायेगी। बैठक में छछरौली के पूर्व प्रधान अनुज पहलवान ने बिजली विभाग के शोषण के प्रति रोष प्रकट किया और इसके खिलाफ आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।