मुजफ्फरनगर। भोपा कस्बा निवासी युवा उज्ज्वल फुटबॉल खिलाड़ी का अंडर-14 सीनियर बैच चंडीगढ़ फुटबॉल एकेडमी में चयन होने से खुशी का माहौल है। उज्ज्वल के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

कस्बा निवासी राजकुमार मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनका बेटा उज्ज्वल कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज में कक्षा-आठ का छात्र है, जो वर्ष 2018-19 में कॉलेज की ओर से स्टेट स्तर पर फुटबॉल खेल चुका है। इसी वर्ष वह नेशनल स्तर पर भी स्कूली फुटबॉल टीम का हिस्सा रह चुका है। अब छात्र उज्ज्वल का चयन अंडर-14 सीनियर बैच चंडीगढ़ फुटबॉल एकडेमी में पहले ही प्रयास में चयन हो गया है। पूरे देश से इस एकेडमी में केवल सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें उज्ज्वल भी एक है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, प्रधान तरुण कुमार, कुणाल वालिया, नीशू कुमार, बंशी, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, कैप्टन अरविंद कुमार, फुटबॉल कोच विशाल शर्मा, मनोज सैनी, अंकित शर्मा, मानपाल सिंह, संदीप राठी, शैलेंद्र राठी, अरविंद साहू, अंकित राठी, कपिल कुमार और राजीव ने उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।