शामली। थाना क्षेत्र के गांव जसाला के फजलपुर देवी मंदिर में सोमवार रात्रि में एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ काफी देर तक मंदिर में रहा, लेकिन किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई। इस दौरान कई लोग अपनी चारपाई पर आराम से सोते रहे। तेंदुए के मंदिर में घूसने ओर बाहर निकलने की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

जसाला के फजलपुर के जंगल में देवी मंदिर है। मंदिर में गांव का ईसमसिंह पुजारी है। मंदिर में सुबह-शाम कई लोग रहते हैं। मंदिर में कई बार चोरी की घटना हो चुकी हैं, जिसके चलते पुजारी ने मंदिर की देखभाल के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। सोमवार रात पुजारी ईसमसिंह, सोनू ओर छोटू मंदिर परिसर में सो रहे थे। रात में एक तेंदुए मंदिर के मुख्य दरवाजे को लांघकर मंदिर में घुस जाता है। तेंदुए काफी देर तक मंदिर में रहता है। तेंदुआ माता के भवन में घुसता है। इस दौरान सभी लोग चैन से सोते रहे, लेकिन तेंदुए ने किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई। सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ घंटों तक मंदिर में रहा। उसके बाद दीवार फांदकर जंगल में चला जाता था।