मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस द्वारा बैंक मित्र से हुई लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से लूटी गई रकम में से 1 लाख रुपये से अधिक की नकदी पुलिस ने बरामद की है। इसके साथ ही लूटा गया बैग और लैपटॉप आदि पुलिस बदमाशों से बरामद कर पाई। बदमाशों से पुलिस ने अवैध असलहा, बाइक और अन्य सामान भी बरामद किया है।

शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा आयोजित की गयी प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि 10 नवम्बर 2021 को थाना खतौली क्षेत्र में बैंक मित्र के साथ हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना खतौली पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के अनावरण हेतु थाना खतौली पर टीम गठित की गयी थी। इसमें क्राइम बं्राच को भी लगाया गया था। उन्होंने बताया कि खतौली के मौहल्ला सैनी नगर निवासी बिजेन्द्र पाल सिंह पुत्र स्व. कलीराम ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उसका पुत्र दीपक मीरापुर रेाड पर चिन्दौडा गांव में बैंक मित्र के रूप में कार्य करता है। 10 नवम्बर को वह अपने ऑफिस जाने के लिए नगदी और लैपटॉप आदि लेकर बाइक पर निकला था। इसी बीच जब वह चिन्दौड़ गांव के पास पहुंचा तो बदमाशों ने उसको घेर लिया और मारपीट करते हुए उससे बैग छीन लिया, जिसमें 3.20 लाख रुपये, लैपटॉप, फिंगर प्रिंट मशीन के साथ ही अन्य सामान भी था। घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी।

उन्होंने बताया कि आज पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है। आज पुलिस टीम के साथ क्राइम बं्राच घटायन मार्ग पर नंगला रुद्र जाने वाली सड़क पर चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच यहां बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। इसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें आदेश पुत्र हरपाल सिंह पाल निवासी ग्राम सिरसलगढ थाना बिनौली जनपद बागपत, कपिल कुमार पुत्र प्रेमचन्द पाल निवासी गढीदुल्ला थाना बिनौली जनपद बागपत, सचिन पुत्र बाबूराम पाल निवासी सिरसलगढ थाना बिनौली जनपद बागपत और अशोक पुत्र मूलचन्द पाल निवासी चिंदौडा थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर शामिल है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 02 मोटर साईकिल-लूट में प्रयुक्त के साथ ही लूटी गई रकम में से 01 लाख 01 हजार रुपये नगद, 01 लेपटोप लेनोबो कम्पनी, 01 पिटठू बैग भी बरामद कर लिया है।

एसपी सिटी के अनुसार पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि चिन्दौडा निवासी अशोक ने अपने दोस्त कपिल को बताया था कि दीपक बैंक मित्र है और प्रतिदिन मोटी रकम लेकर अपने घर और ऑफिस से निकलता है। इसके बाद इन लोगों ने लूट की योजना बनाई और घटना के दिन घर से ही उसका पीछा करते हुए चिन्दौडा रोड पर आदेश और कपिल ने उसको घेर लिया तथा डण्डों से पीटकर घायल कर दिया और बैग लूटकर फरार हो गये। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने बैग खोला तो उसमें उनको 1.70 लाख रुपये नगद मिले, जिसको उन्होंने आपस में बांट लिया था। इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में खतौली थाने के एसएसआई रामवीर सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार, मनोज शर्मा व वरूण कुमार, हैड कांस्टेबल रोहताश कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, संदीप त्यागी, कुलदीप और राहुल कुमार के साथ ही क्राइम ब्रांच से उप निरीक्षक विनय शर्मा व सतपाल सिंह, हैड कांस्टेबल अमित तेवतिया व जोगेन्द्र कसाना, कांस्टेबल अमित कुमार, रूपक नागर, गुरनाम सिंह और शिवम यादव शामिल रहे।